अपने सपनों में तुझे ढूंढता हूं !
अपने ख्वाबों में तुझे ढूंढता हूं !
अपनी ख्वाहिश में तुझे ढूंढता हूं !
अपनी बातों में तुझे ढूंढता हूं !
.
तुम पास होती तो लगता बस तुम ही जहां हो !
तुम पास होती तो लगता बस तुम ही समा हो !
शायद तुम खास हो ?
पर अब ना तुम मेरे पास हो !
पर अब ना तुम मेरे पास हो !
.
.
तुम मुकाम हो तुम ही रास्ता हो !
तुम अपने हो तुम ही मेरा वास्ता हो !
तुम दूर होते हो तो टूट जाता हूं मैं !
तुम से दूर होने पर मजबूर हो जाता हूं मैं !
तुम वापस आ जाओ ना तुम्हारे बिना दिल नहीं लगता !
तुम मुड़ कर लौट आओ ना तुम्हारे बिना जी नहीं सकते !
क्यों होता है यह ना मैं खुद जानता ना मैं खुद को बता पाता !
.
.
शायद तुम खास हो ?
पर अब ना तुम मेरे पास हो !
पर अब ना तुम मेरे पास हो !
أحدث أقدم